कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब ये है कि इस दौरान सभी ट्रेन भी रद्द रहेंगी. इसी को देखते हुए रेलवे ने इस अवधि के दौरान बुक की गईं सभी 39 लाख टिकटों को रद्द कर दिया है.

financialexpress

रेल विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रेलवे ने ये भी बताया है कि इस दौरान रद्द की गई सभी टिकटों का रिफ़ंड कैसे मिलेगा. अगर आपने 3 मई की अवधि के दौरान की रेल टिकट ले रखी है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

IRCTC के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट्स को यात्री अपनी आईडी से लॉग इन कर कैंसिल कर सकते हैं. उनका रिफ़ंड उनके वॉलेट/अकाउंट में अपने आप आ जाएगा. वहीं अगर आपने काउंटर से टिकट बुक किया है तो भी कोई दिक्कत नहीं. आप 31 जुलाई तक अपनी टिकट को कैंसिल कर रिफ़ंड प्राप्त कर सकते हैं.

cnbctv18

इसी के साथ ही रेलवे ने एडवांस टिकटों की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है. लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद 3 मई की रात 11:59 मिनट तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.