दशहरा, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए इंडियन रेलवे ने 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच देश भर में 200 नई ट्रेनें चलाने का फ़ैसला किया है. इन ट्रेनों में सबसे अधिक बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए होगी. रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है.

बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद रेलवे ने 12 मई से दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 स्पेशल ‘राजधानी एक्सप्रेस’ ट्रेनों का संचालन किया था, जबकि 1 जून से लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. इसके आलावा रेलवे 12 सितंबर से रेलवे 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रहा है.

फ़ेस्टिव सीज़न में चलेंगी 200 ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनोद कुमार यादव का कहना है कि, जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की ज़रूरत, रेल ट्रैफ़िक और कोविड-19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे. जहां भी ज़रूरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे. फिलहाल हमारा अनुमान है कि क़रीब 200 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन ये संख्या बढ़ भी सकती है.

रेलवे एक साथ ट्रेनों के संचालन की बजाय ज़रूरत के अनुसार हर रोज दो चार ट्रेनें शुरू कर रहा है. क्योंकि कोरोना काल में बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. इस दौरान भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए भी अभियान चला रही है और स्टेशनों और ट्रेनों में जरूरी जानकारी दी जा रही है।