पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ती ‘स्टेचू ऑफ़ यूनिटी’, का उद्घाटन किया था.
क़रीब 3000 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये प्रतिमा आजकल फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. मगर किसी अच्छी वजह से नहीं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की गैलरी में बारिश का पानी स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की गैलरी में बारिश का पानी इकट्ठा हुआ नज़र आ रहा है. और इसी कारण लोग सोशल मीडिया पर इसकी जम कर आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति देखने आए पर्यटकों ने ये वीडियो अपलोड किया था.
न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए एक पर्यटक ने कहा ‘हम बहुत उम्मीद से दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति देखने आए थे. मग़र बारिश में मूर्ति को देखकर बुरा लग रहा है. अभी तो बारिश इतनी तेज़ और ज़्यादा हुई भी नहीं है और मेन हॉल और Viewing गैलरी में पानी भर गया है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, नर्मदा ज़िले के कलेक्टर IK Patel, जो प्रतिमा के मुख्य प्रशासक भी हैं, ने कहा कि गैलरी में पानी आना स्वभाविक था. साथ में उन्होंने ये भी बताया कि अतिरिक्त पानी निकालने के लिए चैनल बना हुआ है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैलरी सामने की तरफ़ खुली है और ग्रिल्स लगे हैं, जबकि पीछे की तरफ़ शीशा लगा हुआ है.
ऐसे में बारिश के वक़्त सामने से गैलरी में पानी आना स्वभाविक है. बारिश के पानी को निकालने के लिए एक चैनल बना हुआ है. लेकिन जब हवा बहुत तेज़ होती है तो बहुत पानी आ जाता है और कर्मचारियों को लगातार पानी निकालना पड़ता है. छत टपकने या रिसाव जैसी कोई बात नहीं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर ख़ूब टिका-टिप्पणी की. उसकी एक झलक आप यहां नीचे देख सकते हैं.
Viewing Gallery of ₹3000 crore Statue of Unity
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) June 29, 2019
One rain and it gets flooded, water leaking from the roof and front. Such an expensive statue and they couldn’t even design it to prevent this.. pic.twitter.com/V4pUQxNVS2
The viewing gallery of #StatueOfUnity was flooded with water leaking from the roof & front after a spell of rain.
— Raksha Ramaiah 🇮🇳 (@RakshaRamaiah) June 29, 2019
Is the design of a 3,000 Cr statue so ill-thought out that it can’t even prevent this!
As usual – Lofty Promises, Tall Claims But Deplorable Delivery! pic.twitter.com/bf7J1zdhT1
Water leaking in 3000 crore Sardar Patel’s statue of unity because of Nehru. pic.twitter.com/N6bdQBM7aB
— TheAgeOfBananas (@iScrew) June 29, 2019
Within two Year, Sardar Patel Statue damaged. Rain water entered in the Viewers Gallery.
— ZUBER PATEL (@1Patelzuber) June 29, 2019
Modi Govt Spent 3000 crore Rupees for #StatueOfUnity.
Can I say this is the clear cut case of #Corruption ? pic.twitter.com/wv8dgaXmB4
3000 करोड़ की #statue of unity को पहली बारिश मे ही लीकेज की समस्या. पहनाया गया rain coat..#भ्रस्टाचार .. 👇👇
— Rafique Ahmad रफ़ीक अहमद رفیق احمد (@Rafique_MKD) June 29, 2019
क्या ये भी देशहित में है?? pic.twitter.com/YsxLjajVtD