GST आने के बाद किसका फ़ायदा होना है या किसका नुकसान ये तो 30 जून के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन इससे पहले कस्टमर की चांदी हो रही है. कई बड़े स्टोर और ग्रुप कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑफ़र लेकर आए हैं. GST लागू होने से पहले हर बड़े स्टोर्स अपना स्टॉक खत्म करना चाहते हैं.

फ़ॉर्चुयन ग्रुप के अंडर आने वाले बिग बाज़ार ने 30 जून को आधी रात तक अपने स्टोर को खोले रखने का फ़ैसला किया है. साथ ही उस दिन 22 प्रतिशत तक की छूट भी लोगों को दी जाएगी.
ऑनलाइन स्टोर Flipkart और Amzon जैसे ब्रैंड ने तो पहले ही 40 से 50 प्रतिशत तक छूट देनी शुरू कर दी है.

कई कंपनियों ने GST से पहले की छूट को कस्टमर और कंपनी दोनों के लिए फ़ायदेमंद बताया है. भारी छूट के कारण स्टोर्स में काफ़ी भीड़ भी रह रही है. लोग छूट का पूरा फ़ायदा उठाना चाह रहे हैं.

1 जुलाई से हर चीज़ की कीमतों में भारी बदलाव हो सकता है. मंहगा या सस्ता, जो भी हो. लेकिन इस बदलाव से पहले हर कोई खुद को सुरक्षित करना चाहता है. फिर वो कंपनी हो या कस्टमर. GST के बारे में अभी तक किसी को भी पूरी तरह से जानकारी नहीं है. शायद यही कारण है कि कंपनियां छूट देने में और कस्टमर्स इनका लाभ उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.