लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा कर दी है. 1996 से लगभग हर साल ये अनुमान लगाया जाता था कि रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे. पर उन्होंने दो दशक बाद इस फ़ैसले पर विचार कर अपना फ़ैसला सुनाया. 2021 जनवरी को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे.

news18

ट्विटर पोस्ट के ज़रिये रजनीकांत ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘आध्यात्मिक राजनीति के साथ एक गैर-भ्रष्ट, ईमानदार, पारदर्शी, और धर्मनिरपेक्ष पार्टी निश्चित रूप से अगले चुनाव जीतेगी.’

फ़िल्मों में अपने अभिनय से दिल जीतने वाले रजनीकांत रीजनीति में प्रवेश करने वाले हैं. ये बात जानकर उनके फ़ैंस ख़ुश और उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्हें ऐसा लगता है कि अभिनेता से नेता बनने जा रहे रजनीकांत तमिलनाडु की क़िस्मत बदल देंगे. अब ये बात सच साबित होती है या ग़लत, ये तो समय ही बतायेगा.