लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों को देखते हुए पूरे देश में जश्न का माहौल है. बीजेपी के समर्थक हर तरफ़ पटाखें जला रहे हैं, एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं.
हालांकि अभी मतगणना जारी है पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
Firstpost के एक ट्वीट के मुताबिक गुजरात का एक पेट्रोल पंप मालिक, गोपाल चुदास्मा बीजेपी की जीत की ख़ुशी अलग अंदाज़ में ज़ाहिर कर रहा है.
गोपाल अपने पेट्रोल पंप पर मुफ़्त में CNG दे रहा है.
सैंकड़ों ने यहां से फ़्री में CNG भरवाई है और सैंकड़ों ऑटोरिक्शा लाइन में लगे नज़र आ रहे हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़