जब घर वाले बोलते हैं कि PUBG खेलना छोड़ दो तब उनकी बात कोई नहीं सुनता, पुलिस घर से उठा ले जाएगी तो सब मानने लगेंगे.

TechCrunch

राजकोट में पुलिस प्रशासन ने कुछ दिनों पहले PUBG पर बैन लगा दिया था, बैन का उल्लंघन करने की वजह से 10 लोगों के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  

राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार ज़िला में 9 मार्च से 30 अप्रैल तक PUBG बैन रहेगा, जो भी इन आदेश का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर Central Goverment Act के अनुच्छेद 188 के तहत कार्यवाई की जाएगी.  

अग्रवाल ने कहा, ‘लेकिन ये एक ज़मानती जुर्म है. लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें जेल में बंद किया गया. प्रक्रिया के तहत उन्हें तुरंत ही पुलिस द्वार बेल मिल गई. ये केस कोर्ट में जाएगा और जारी नोटिफ़िकेशन का उल्लंघन करने के जुर्म में कार्यवाई होगी.’  

राजकोट की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने तीन युवकों को पुलिस हेडक्वॉर्टर के समीप ही गेम खेलते हुए पकड़ा था. कुल मिला कर 10 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, लोगों को PUBG की लत लगती जा रही है, इसकी रोकथाम के लिए ऐसा किया गया है.