आज की दौड़ती-भागती ज़िंदगी में हर इंसान के लिए स्वस्थ्य रहना बेहद ज़रूरी हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए खेलमंत्री और ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ‘हम फ़िट तो देश फ़िट’ फ़िटनेस चैलेंज शुरू किया है. कर्नल राठौड़ हमेशा से ही अपनी फ़िटनेस के प्रति बेहद सजग रहते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर Push-Ups मारते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो लोगों को फ़िट रहने का सन्देश दे रहे हैं. कर्नल राठौड़ भारत के सबसे फ़िट पॉलिटीशियन में से एक हैं.
#HumFitTohIndiaFit 🇮🇳🏆Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here’s my video 😀and I challenge @iHrithik, @imVkohli & @NSaina to join in🥊 pic.twitter.com/pYhRY1lNEm
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 22, 2018
वीडियो की शुरुआत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेते हुए कहा, ‘मैं जब प्रधानमंत्री जी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक ज़बर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वो चाहते हैं कि पूरा भारत फ़िट रहे. मैं ये चाहता हूं कि आप लोग भी अपना कोई व्यायाम वाला वीडियो बनायें और शेयर करें ताकि लोग इससे प्रेरित हो सकें.

एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता, खेलमंत्री और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राठौड़ ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को फ़िटनेस के लिए चैलेंज किया है.

उनके इस वीडियो के जवाब में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने जिम करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कर्नल राठौड़ का शुक्रिया अदा करते हुए बाहुबली स्टार राणा डग्गुबाती, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और क्रिकेटर गौतम गंभीर को चैलेंज किया है.
Thank u so much @Ra_THORe sir for challenging me 😁..#HumFitTohIndiaFit 🇮🇳🏆
Post pictures and videos of how you keep yourself fit and send a #FitnessChallenge to your friends on social media. Here’s my video 😀and I challenge @RanaDaggubati @Pvsindhu1 and @GautamGambhir 👍👍 pic.twitter.com/XEaJ9tPj2W— Saina Nehwal (@NSaina) May 22, 2018
जबकि बॉलीवुड में अपनी शानदार फिज़ीक के लिए फ़ेमस रितिक रोशन ने कहा कि कर्नल राठौड़ की इस पहल पर मुझे गर्व है. साथ ही सन्देश दिया कि कार की सीट पर बैठे रहने से अच्छा है वॉक करो, जॉगिंग करो, साइकिल चलाओ, फ़िट रहो और देश को फ़िट बनाओ.
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India 🇮🇳 get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
सिर्फ़ फ़िल्म और खेल से जुड़े सितारे ही नहीं, बल्कि मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा ने भी अपने ऑफ़िस में व्यायाम करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कर्नल राठौड़ की इस मुहीम को शानदार बताया.
As Hon. PM @narendramodi ji envisions a healthy India, I join the #HumFitTohIndiaFit 🇮🇳 initiated by @Ra_THORe ji.
Here’s how I stay fit. Post your videos & join us. I nominate @sarbanandsonwal ji, @KirenRijiju ji & @SuPriyoBabul ji to take the #FitnessChallenge 🥊forward. pic.twitter.com/i5zelQ26TQ— Jayant Sinha (@jayantsinha) May 22, 2018
कर्नल राठौड़ की इस मुहिम को ट्विटर पर लोगों द्वारा ख़ूब सराहा जा रहा है. उन्होंने पिछले साल भी जिम में वर्जिश करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर युवाओं को फ़िटनेस के लिये प्रेरित किया था.
Minister like him is always rocking. @Ra_THORe you are inspiration#FitnessChallenge #HumFitTohIndiaFit 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/O12Aiwk9D0
— मैं गार्गी चन्द्रे (@GudiyaGargi) May 22, 2018
Credit where it’s due, It is SUPER cool and refreshing to have the Minister of sports and youth affairs be active himself and encourage health and fitness! https://t.co/xvKbeqYTzZ
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) May 22, 2018
Excellent idea !! You are the best person to inspire and motivate ppl to stay fit #HumFitTohIndiaFit
— Mona kanwal (@monakaran) May 22, 2018
कर्नल राठौड़ ने इस साल की शुरुआत में ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए अहम क़दम उठाया था. ये कार्यक्रम बेहद सफ़ल रहा था.
