15 अगस्त 2019 को देश ने दो त्यौहार मनाए, आज़ादी का त्यौहार और रक्षा बंधन का. ख़ुशियों के साथ इंच भर मलाल भी रहा कि ये दोनों अलग-अलग दिन क्यों नहीं पड़े, एक छुट्टी कट गई.


आज़ादी की बधाईयों के साथ ही देशभर में बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा बंधन का धागा बांधा.   

डिजिटल दौर में बिना तस्वीरों के कोई भी त्यौहार पूरा होता है भला, तो राखी कैसे पूरी होती. सोशल मीडियो पर भाई-बहनों ने राखी की सेल्फ़ी, ग्रुपी भर-भर के डाली.

भाईयों ने मिलकर ट्विटर पर Rakhi Twitter ट्रेंड करवा दिया, चुनिंदा ट्वीट्स का हाज़िर हैं-

आप अपनी राखी वाली कलाई की फ़ोटो कमेंट बॉक्स में डाल सकते हो.