बाबा राम रहीम बेशक बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद सलाखों के पीछे पहुंच गए हों, पर अब भी हर दिन उन्हें ले कर नए विवाद और खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने बाबा को ले कर एक नया ख़ुलासा किया है.
विश्वास ने बताया कि ‘बिग बॉस’ की तर्ज पर बाबा ऐसा ही शो चलाता था, जिसमें उसकी गुफ़ा में कपल शामिल हुआ करते थे. इस शो में 6 कपल होते थे, जो 28 दिनों तक बाबा की गुफ़ा में ही रहते थे.
ये सब विश्वास ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया. इसके साथ ही विश्वास ने कहा कि ‘बाबा बेशक सलाखों के पीछे हों, पर उसकी पावर अब भी कम नहीं हुई है. वो जब भी चाहे मुझे मरवा सकता है.’
इसके साथ ही विश्वास ने कहा कि ‘कॉन्फ्रेंस में इतना सब कुछ बताने के बाद भी मुझे नहीं पता कि मैं कितने दिनों तक ज़िंदा रहूंगा.’ कई मौकों पर बाबा और उसकी कथित बेटी हनीप्रीत, विश्वास और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुके थे.