‘गो कोरोना, कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले अब एक नया नारा लेकर हाज़िर हैं. केंद्रीय मंत्री ने नया नारा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को दूर करने के लिये दिया है. मंत्री जी ने ‘नो कोरोना, कोरोना नो’ का नारा देते हुए कोरोना के नए स्ट्रेन को दूर भगाने का दावा किया है. 

रामदास अठावले का कहना है कि उन्होंने ‘गो कोरोना, कोरोना गो’ का नारा दिया, जिसके बाद कोरोना भागने लगा. इसीलिये उन्होंने नया नारा दिया है, ताकि नया कोरोना वायरस स्ट्रेन दूर जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले महीने रामदास अठावले भी कोरोना वायरस का शिकार हो गये थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.

indianexpress

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के नये दो स्ट्रेन पाए गये, जिसके बाद इंडियन गर्वमेंट ने 31 दिसबंर तक वहां से आने वाली फ़्लाइट्स पर रोक लगा दी है. ख़ैर, जो भी है मंत्री जी एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रखते.