आज लखनऊ में 2019 के पांचवें चरण के मतदान डाले जा रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को सही सलामत पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया है रैपिडो (Rapido) ने.
रैपिडो की तरफ़ से ये राइड बिल्कुल मुफ़्त है. कंपनी का कहना है कि इसके लिये वोटर्स को फ़ोन में Rapido App डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद वो ऐप के ज़रिये बाइक बुक कर सकते हैं. रैपिडो की तरफ़ से लखनऊ के लोगों को ये सुविधा इसलिये दी जा रही है, ताकि प्रत्येक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सके.
कैसे करना है ऐप का इस्तेमाल?
ऐप पर सवारी बुक करते समय आपको कूपन कोड ‘IVOTE’ का उपयोग करना है. ध्यान रहे ये सुविधा सिर्फ़ लखनऊ वालों के लिये है और ये स्कीम सिर्फ़ उतनी ही देर तक ही लागू रहेगी, जितनी देर तक शहर में वोटिंग होगी.
समझे न लखनऊ वाले अब अपना वोट मिस मत करना.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़