सिंगर/रैपर हार्ड कौर ने हाल ही में एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में वो भारत सरकार और पीएमओ के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का उपयोग करती दिखाई दे रही थीं. इस संदर्भ में ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
हार्ड कौर के इस वीडियो में कुछ खालिस्तानी समर्थक भी साथ दिखाई दे रहे थे. वीडियो में दिखाई देने वाले सभी लोग पीएम और गृहमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर उन्हें चैलेंज करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में हार्ड कौर ने सरकार पर उन्हें और उनके समर्थकों को डराने धमकाने का आरोप भी लगाया है.
Ram Ram ji 🙏 #HardKaur joined ISI 🤨 😂😂😂 pic.twitter.com/qg7EAzs7pk #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 12, 2019
2.3 मिनट का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देश की अखंडता पर सवाल उठाने के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
This anti-nationalist #HardKaur shouldn’t be allowed ever again to attend any Indian celebration ever again.
— Mayank Patel (@Mayankujjaini) August 12, 2019
Also she should be allowed Indian Visa ever again
Jobless Kaur. Drug addict.
— Advocate Indrajeet Chadha 🥇 (@advocatechaddha) August 13, 2019
Ooh such a rubbish lady hardkaur is 😳
— Manish (@valent_appu) August 12, 2019
take note pls @DelhiPolice @PunjabPoliceInd @DGPPunjabPolice @MumbaiPolice
— Neeraj Kalia 🇮🇳 (@Neerajkalia) August 13, 2019
stop their entry in India
red corner notice to b issued
Ye HardKaur mental aur traitor dono nikli
— Abhinav Sinha (@abhinavim09) August 12, 2019
ये पहला मामला नहीं है जब हार्ड कौर ने किसी के ख़िलाफ़ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसके अगले दिन उनके ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज हुई थी.
ओके जानू, अगली और पगली, पटियाला हाउस जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं हार्ड कौर. इसके अलावा वो मूव योर बॉडी, लक्की बॉय, साडा दिल वी तू, गिलासी जैसे गाने भी गा चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कुछ ख़ास नहीं रहा.