केन्या में दुर्लभ सफे़द मादा जिराफ़ और उसके बच्चे की अनोख़ी जोड़ी को देखा गया है. ये एक ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि इससे पहले कभी भी, कहीं भी, किसी भी, सफ़ेद जिराफ़ को नहीं देखा गया है.

बताया जा रहा है कि मां और बच्चे की ये जोड़ी ल्यूसिज़्म नामक एक जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है, जिस कारण त्वचा की कोशिकाओं से रंग घटने लगता हैं. वहीं इस बीमारी से आंखों के आस-पास की त्वचा पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता, इस कारण इन दोनों की आंखें अन्य जिराफ़ जैसी ही हैं. रेंजर्स का कहना है कि जून तक यहां इस तरह का कोई जिराफ़ नहीं दिखाई दिया.

इस अनोख़ी घटना के बारे में बात करते हुए एक रेंजर ने बताया, ‘हमने देखा कि कोई कोई भव्य पशु काफ़ी मासूमियत से हमारी तरफ़ देख रहा है, लेकिन अफ़सोस हम बेज़ुबान जानवारों की कोई मदद नहीं कर पाए. वहीं मां की अपेक्षा बच्चा इस बीमारी से थोड़ा कम ग्रसित लग रहा था.

स्थानीय लोगों के इशारे के बाद ये वीडियो जंगल के स्टाफ़ द्वारा बनाया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=YvQnDs5Wmic