भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अपनी अरबों की संपत्ति के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सादगी और मानवता के लिए भी जाने जाते हैं. रतन टाटा देश के उन उद्योगपतियों में से हैं जो ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं.

83 साल के रतन टाटा हमेशा से ही अपने कर्मचारियों के प्रति बेहद शुक्रगुज़ार रहते हैं. वो अपने कर्मचारियों को अपनी फ़ैमली मानते हैं. हाल ही में उन्होंने मानवता की एक मिसाल पेश की, जिसे देख उन्हें ना पसंद करने वाले भी उन्हें पसंद करने लगेंगे.

दरअसल, रतन टाटा को हाल ही में अपने ऑफ़िस स्टाफ़ से पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी 2 साल से बीमार चल रहा है और मुसीबत में है. बस फिर क्या था वो उनका हाल-चाल जानने मुंबई से पुणे निकल पड़े. इस दौरान वो सीधे पुणे की उस सोसायटी में पहुंचे जहां ये पूर्व कर्मचारी रहता है.
#RatanTata Travelled all the way form Mumbai to pune to meet and Ex Tata Employees who was unwell for 2 year’s
— Anand /আনন্দ🌸 (@Anand_kr_7654) January 5, 2021
During 26/11 he personally visited the Families of all the 80 employees Affected and pledged to cover all their Expenses for lifetime
He does it Again❤️ pic.twitter.com/Jm0eyOEMki
पूर्व कर्मचारी को नहीं हुआ यकीन
ख़ास बात ये रही कि रतन टाटा ने अपना ये दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत रखा. जब वो बिना बताए सीधे पुणे स्थित उस सोसायटी में पहुंचे जहां उनका पूर्व कर्मचारी रहता है तो रतन टाटा को अपने घर पाकर कर्मचारी हैरान रह गया. उसे यकीन नहीं हो रहा था, ख़ुद रतन टाटा उनसे मिलने आए हैं.
Ratan Tata,83, living legend, greatest businessman alive in India visited the friends society in Pune to meet his Ex Emoloyee all the way from Mumbai who is ailing for last 2 years.
— No Robert Elekes – AnKuVa (@SuspendedAkount) January 4, 2021
This is how legends are made of. No media, no bouncers only commitment towards loyal employees. pic.twitter.com/5xktAH2CUX
बिना किसी सुरक्षा के पहुंचे थे
रतन टाटा रविवार दोपहर 3 बजे के क़रीब पुणे के कोथरुड में गांधी भवन के नज़दीक स्थित वुडलैंड सोसायटी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ न तो कोई स्टाफ़ था, न ही पर्सनल सिक्योरिटी. रतन टाटा अपने पूर्व कर्मचारी के घर क़रीब आधे घंटे तक रुके.
Ratan Tata makes a visit to friends society in Pune to meet his Ex Employee all the way from Mumbai who is ailing for last 2 years. What a gesture n last mile connect !
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) January 4, 2021
Humility personified. So much respect sir!
Source – Yogesh Desai , Primaverse pic.twitter.com/oxNifJ4KBQ
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जब लोगों की नौकरियों और रोज़गार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, रतन टाटा ने घोषणा की कि उनकी कंपनियों में किसी भी तरह की छंटनी नहीं होगी. कोरोना संकट से लड़ने के लिए टाटा ग्रुप ने करोड़ों का दान भी किया था. मुंबई के ‘ताज होटल’ पर साल 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद भी रतन टाटा ने अपने कर्मचारियों की मदद की थी.
@RNTata2000 A legend who born to make India proud. every member of Indian society feel proud and blessed with presence of Mr. Ratan Tata Sir. I believe your gratitude teach us so many lessons. Thank you Sir.😋🙏🙏
— Prashant Singh (@PrSingh013) January 5, 2021
Respected @RNTata2000 sir Namaskar . V r really admired by a news that become viral in SM @telangana #RatanTata visited @TataCompanies employe in #Pune . Even in #coronavirus #Corona pandemic. Salute 2 the #LivingLigend A Role model 4 All. pic.twitter.com/LbTs3TRMjF
— RAGHUNANDAN MAACHANA (@RMaachana) January 4, 2021
Great respect for ratan tata ji..
— Vipin Behl (@behl_vipin) January 4, 2021