देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन गोवा ऐसा राज्य हैं, जहां अब इस महामारी का एक भी एक्टिव केस नहीं है. यही वजह है कि शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राज्य को ‘ग्रीन ज़ोन’ में रखा है.
With the efforts of our #CoronaWarriors and support of the people of Goa, our state has now been classified as a green zone by the Govt of India. The war against #COVID19 is far from over. pic.twitter.com/XaOSfgf3ej
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 1, 2020
हालांकि, गोवा सरकार कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है. राज्य को कोरोना मुक्त रखने के लिए सरकार ने सख़्त कदम उठाए हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, गोवा सरकार ने फ़ैसला लिया है कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उन्हें नो तो पेट्रोल पंप से फ़्यूल मिलेगा और न ही राज्य में उचित मूल्य की दुकानों से राशन दिया जाएगा.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारी समिति (SEC) की गुरुवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है. जारी बयान में कहा गया है कि, ‘इसके लिए राज्य को ‘नो मास्क-नो पेट्रोल’ या ‘नो मास्क-नो राशन’ जैसे अभियान शुरू करने चाहिए.’
इसे लागू करने के लिए नागरिक आपूर्ति निदेशक को समिति द्वारा पेट्रोल पंपों और उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा गया है.
बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि पुलिस ने जिले में मास्क नहीं पहनने के लिए लगभग 1,000 लोगों से पहले ही जुर्माना वसूला है.