देश की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई किसी से भी नहीं छिपी है. गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करती हुए एक और ख़बर सामने आई है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रतलाम के एक सरकारी अस्पताल में कोमा में पड़े मरीज़ के पैर को चूहों ने नोच डाला है. सूरज नामक मरीज़ का इलाज रतलाम के अस्पताल में पिछले कई दिनों से चल रहा था.

CCS Environmental

सोमवार को उसके पिता उससे मिलने गए और देखा कि उसके बिस्तर पर ख़ून के छींटे लगे हैं. अच्छे से देखने पर पता चला कि उसके दाएं पैर से ख़ून बह रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना शनिवार-रविवार रात की है.


सूरज के पिता ने वॉर्ड ब्वॉय और नर्स से पूछा, जिन्होंने उन्हें बताया कि ‘चूहों ने खा लिया होगा’.   

India Today

ज़िला अस्पताल के सर्जन, डॉ. आनंद ने मामले की जांच के आश्वासन दिए हैं.


हम उस देश के वासी हैं जहां कोमा में जा चुके के मरीज़ों को भी अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है.