अपनी स्पिन बॉलिंग से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को फांसने वाले भारतीय गेंदबाज़, रविंद्र जडेजा ख़ुद बुरे फंस गए हैं. मामला है उनके रेस्टोरेंट में हुई छापामारी का. राजकोट में स्थित उनके रेस्टोरेंट ‘जड्डू’स फ़ूड फील्ड’ पर कल राजकोट म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने छापा मारा. रेस्टोरेंट पर आरोप है कि वहां बासी खाना जमा कर के रखा जाता है. इसके अलावा बहुत से खानों पर एक्स्पाइरी डेट भी नहीं लिखी हुई थी, साथ ही साथ रेस्टोरेंट में सड़ी हुई सब्ज़ियां भी पायी गईं.
रेस्टोरेंट के व्यवस्थापकों के पास ख़राब खानों को नष्ट करने की मशीन नहीं है. म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने जल्द ही उन्हें एक क्रशर मशीन ख़रीदने का आदेश दिया है. इस रेस्टोरेंट की देख-रेख जडेजा की बहन नैनाबा करती हैं. उन्होंने कहा कि, “हां, हमारे पास कुछ मात्रा में पका हुआ खाना स्टोर कर के रखा हुआ था. कुछ ब्रेड भी बासी हो गए थे. हम खाने को बचा कर रखते थे, लेकिन अब कोशिश करेंगे कि बचा हुआ खाना उसी रात नष्ट कर दिया जाए. हमारे पास क्रशर नहीं है, जल्द ही हम एक क्रशर भी खरीदेंगे.