भले ही आप किसी भी न्यूज़ चैनल को देखते हो, पर सच ये है कि यदि आज कोई पत्रकारिता के मापदंडों पर बिलकुल खरा उतरा हुआ है, तो वो NDTV, जिस पर आजकल सरकार CBI का चाबुक चला कर पर कतरने की तैयारी कर रही है. बीती रात आप इस मामले में रवीश कुमार के तेवर देख ही चुके होंगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़