पिछले साल नवम्बर में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था और उसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. अब एक बार फिर RBI ने 500 रुपये के नोटों की नई सीरिज़ जारी की है. ये नोट पहले जैसे ही महात्मा गांधी सीरीज़ के ही हैं, पर इनमें कुछ बदलाव किए गए हैं.

hindustantimes

RBI के अनुसार, नई सीरिज़ के इन नोटों में कुछ बदलाव किये गए हैं, जिनके अलावा ये नया नोट नोटबंदी के बाद जारी नोट के जैसा ही है.

livemint

इस नोट में जो मुख्य बदलाव किया गया है, वो ये है कि 500 रुपये के नोट में इनसेट में अंग्रेजी अक्षर ‘E’ लिखा था, लेकिन अब RBI ने जिन नोटों को जारी किया है, उनमें इनसेट में ‘A’ लिखा है.

RBI ने एक ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी है.

जानिये क्या बदलाव किये गए हैं इस नोट में:

– इन नए नोटों में RBI गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर के साथ-साथ ईयर ऑफ़ प्रिंटिंग 2017 भी छपी होगी.

– नए नोट में भी दूसरी तरफ ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का Logo भी प्रिंट किया जाएगा.

– RBI ने ये भी कहा है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद पेश किए गए 500 रुपये के नोटों के अलावा ये नोट भी चलन में रहेंगे.

– नोट के पिछली तरफ ही लाल किला भी होगा.

गौरतलब है कि इस नए नोट के बाकी सभी फ़ीचर्स पिछले साल 8 नवंबर नोटबंदी के बाद जारी किए गए नए नोटों जैसे ही हैं.

Feature Image Source: ndtv