पिछले शुक्रवार यानी कल भारतीय महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. पहली बार किसी महिला भारतीय क्रिकेटर ने टी20 में शतक जड़ा. 8 गगनचुंबी छक्कों और 7 चौकों की मदद से हरमनप्रीत शतक तक पहुंची.

29 साल की इस क्रिकेटर ने मात्र 49 बॉल में न्यूज़ीलैंड शतक ठोक दिया था. उनकी पारी 103 रन पर जा कर रुकी.

Telugu Times

अभी महिला क्रिकेटर्स का टी20 वर्ल्डकप चल रहा है. भारतीय खेमे की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. जहां भारतीय पारी 40 रन पर तीन विकट गवां कर संघर्ष कर रही थी. वहीं चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिगेज़ की रिकॉर्ड 134 रनों की साझदारी ने लड़खराती टीम को संभाल लिया.

Sky Sports

भारत का कुल स्कोर 194/5 था, जो किसी भी महिला टी20 टीम की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

Indian Express

दसवें ओवर के समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 76 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद शायद ही कोई अंदाज़ा लगा सकता था कि पारी के आखिर में स्कोरबर्ड पर 194 रन लिखे होंगे.

Crictracker

इस पारी में लगाए गए 8 छक्के भी नए रिकॉर्ड की श्रेणी में शामिल हो गए. इसके पहले भी ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत के पास ही था, उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक टी20 पारी में सर्वधिक 5 छक्के लगाए थे.

हरमनप्रीत की ये पारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी.

दुनिया हरमनप्रीत कौर की इस पारी को सिर झुका कर सलाम कर रही है.