पिछले शुक्रवार यानी कल भारतीय महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. पहली बार किसी महिला भारतीय क्रिकेटर ने टी20 में शतक जड़ा. 8 गगनचुंबी छक्कों और 7 चौकों की मदद से हरमनप्रीत शतक तक पहुंची.
29 साल की इस क्रिकेटर ने मात्र 49 बॉल में न्यूज़ीलैंड शतक ठोक दिया था. उनकी पारी 103 रन पर जा कर रुकी.
अभी महिला क्रिकेटर्स का टी20 वर्ल्डकप चल रहा है. भारतीय खेमे की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. जहां भारतीय पारी 40 रन पर तीन विकट गवां कर संघर्ष कर रही थी. वहीं चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिगेज़ की रिकॉर्ड 134 रनों की साझदारी ने लड़खराती टीम को संभाल लिया.
भारत का कुल स्कोर 194/5 था, जो किसी भी महिला टी20 टीम की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
दसवें ओवर के समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 76 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद शायद ही कोई अंदाज़ा लगा सकता था कि पारी के आखिर में स्कोरबर्ड पर 194 रन लिखे होंगे.
इस पारी में लगाए गए 8 छक्के भी नए रिकॉर्ड की श्रेणी में शामिल हो गए. इसके पहले भी ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत के पास ही था, उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक टी20 पारी में सर्वधिक 5 छक्के लगाए थे.
हरमनप्रीत की ये पारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी.
What a start to women’s t20 cricket World Cup.Brilliant batting by @JemiRodrigues to keep things calm in the middle & supporting @ImHarmanpreet who played an unbelievable knock to become 1st Indian women to score t20 hundred 👏👏.I’m sure bowlers can pull things off from here👊
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 9, 2018
Incidentally, Harmanpreet Kaur became the 8th woman to score the 10th T20I century in women’s cricket.
She is the first Asian to do so. Also it is the only 3rd 100 in #WWT20For the record, 9 centuries have come in winning causes, while one in a lost cause!#WT20 #INDWvNZW— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 9, 2018
Congratulations India on a wonderful start to the T20 World Cup Campaign. It was an outstanding century from captain Harmanpreet Kaur and I wish the team all the best for the forthcoming matches. #IndvNZ pic.twitter.com/9IGM2E68HE
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 9, 2018
Captain @ImHarmanpreet becomes the first batter to score a century in women’s T20Is for #TeamIndia 👏👏
Take a bow, rockstar!#WomenInBlue post a total of 194/5 on the board pic.twitter.com/aTkiALnsrr— BCCI Women (@BCCIWomen) November 9, 2018
दुनिया हरमनप्रीत कौर की इस पारी को सिर झुका कर सलाम कर रही है.