अगर आप फ़्लू को अब तक आम-सी दिक्कत समझ कर इसके बारे में ध्यान नहीं देते, तो ये रिसर्च आपको चिंता में डाल सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी के वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक फ़्लू और निमोनिया का असर ख़त्म होता है, तो वो स्थिति हार्ट अटैक के ख़तरे को 17 गुना तक बढ़ा सकता है.
सीनियर प्रोफ़ेसर Geoffrey Tofler के मुताबिक, फ़्लू सीधा आपके श्वसन तंत्र पर अटैक करता है, जिसकी वजह से फ़्लू के पहले दिन से ले कर लगभग एक महीने तक हार्ट अटैक का ख़तरा बना रहता है.
दिल की बिमारी से ग्रसित 558 मरीजों पर शोध करके वैज्ञानिकों ने पाया कि इन्हें हार्ट अटैक से पहले फ़्लू और बुखार जैसी शिकायत हुई थी. वैज्ञानिकों की ये रिसर्च इंटरनल मेडिसिन जर्नल में भी छप चुकी है.
इस रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि ज़्यादातर मामलों में हार्ट अटैक का शिकार लोग सर्दियों के समय हुआ था.
तो भइया आप भी अब से इस फ़्लू को नज़रअंदाज़ न करे.