पिछले सप्ताह वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की बैंगलोर में उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके बाद से देशभर में अभिव्यक्ति की आज़ादी और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बहस होने लगी.

इसी सिलसिले में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात उस भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते जिसे वो जानते हैं.
“ये मेरा भारत नहीं है. मैं चाहता हूं कि भारत उदार और प्रगतिशील बने.”
“मैं इससे दुखी हूं, इस तरह की चीज़ें भारत में नहीं होती हैं”
I am so sad about it. Hope these kind of things don’t happen in India. I want India to be progressive & kind: AR Rahman on #GauriLankesh pic.twitter.com/VjRqssufaH
— ANI (@ANI) September 8, 2017
He do hav Spain citizenship not even Indian but want to teach us right n wrong. Mr Rehman wherever u r today is due to India only..shame
— Anu Tyagi (@AnuParashar) September 8, 2017
We are ashamed of u rahman u cud not become loyal to ur religion.
— Ayush Jha (@abhishekajha297) September 8, 2017
If any one not feeling good here, don’t like India can go to Pakistan or syria
— Umesh Rajbhar (@UmeshRajbhar123) September 8, 2017
इतना कहने की देरी थी कि इसके तुरंत बाद लोगों ने रहमान के ख़िलाफ़ कमेंट करना शुरू कर दिया. कई कमेंट ऐसे भी थे जिसमें उन्हें देश छोड़ कर चले जाने की बात कही गई. अपनी बात रखने की वजह से उन्हें राष्ट्रविरोधी कहा जाने लगा.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ए. आर. रहमान को अपनी बात कहने पर ट्रोल किया गया हो.