कभी जिसे King Of Indian Roads कहा जाता था, जिसे 2017 में एक फ्रेंच कंपनी ने हिंदुस्तान मोटर्स से साल 2017 में ख़रीद लिया था, वो Ambassador कार, वापस आने वाली है.  

Indiatimes

PSA Peugeot-Citroen ग्रुप ने Ambassador को ख़रीदा था. कंपनी की योजना के मुताबिक, वो 2021 में अपने Citroen ब्रांड की गाड़ियों को भारत में उतारेगी… साथ ही साथ, Ambassador को भी फिर से बनाने की योजना है.  

ग्रुप के सीनियर बोर्ड मेंबर ने मीडिया को बताया कि Ambassador 2022 तक भारतीय सड़कों पर देखी जा सकती है.  

NDTV

हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि भारतीयों के ज़ेहन में रची-बसी Ambassador कार किस अवतार में दिखेगी. बातें हो रही हैं कि Ambassador एक SUV /या क्रॉसओवर कार या फिर प्रीमियम हैचबैक शक़्ल में दोबारा आएगी.  

ये बात पक्की है कि Ambassador अपने नए अवतार में एक इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी की योजना है कि वो भारत और कुछ कॉमनवेल्थ देशों में Ambassador को e-Car के रूप में पेश करेगी. हालांकि, शुरुआत में भारत के बाज़ार पर ज़्यादा ध्यान देने की योजना है.  

अब देखना यह होगा कि Ambassador को भारतीयों से वही पुराना प्यार मिलेगा या नहीं!