पत्रकारिता का सबसे पहला नियम है कि किसी भी ख़बर को लिखने या प्रसारित करने से पहले उससे जुड़े सभी पक्षों से बात की जानी चाहिए. इस नियम को अमेरिका के एक पत्रकार ने कुछ ज़्यादा ही गंभीरतापूर्वक अपना लिया. वो दुर्घटना में मर चुके व्यक्ति से उसकी दुर्घटना के बारे में उसकी राय जानने की कोशिश कर रही थी. 

Sara Welch लॉस एंजलिस से KLTA न्यूज़ चैनल के लिए रिपोर्टिंग कर रही थी. रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें ये शब्द कहे- We tried to reach out to the man who died in this pursuit, they were unavailable for comment, इसका मतलब है- हम इस मामले में उस व्यक्ति से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे थे जिनकी मौत हुई थी. लेकिन वो कोई टिपण्णी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे. 

इसके बारे में पता नहीं चल पाया कि ये ख़बर कब और किस मौके पर प्रसारित की गई थी. इसे सबसे पहले पत्रकार Yasher Ali ने ट्वीट किया, उनके ट्वीट को 90 हजा़र से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया और 23 हज़ार बार री-ट्वीट किया गया. इस पर लोगों ने भी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं. 

हो जाती है कभी-कभी ग़लती, लोगों को इतनी टांग खिचाई नहीं करने चाहिए थी, ख़ैर हमने भी कौनसा बख़्श दिया!