टेलीविज़न पर एड देख कर लोगों में एनर्जी ड्रिंक्स को ले कर काफ़ी क्रेज़ बढ़ा है. इन एनर्जी ड्रिंक्स में से Monster और Red Bull लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर है. पर हाल ही में आई वैज्ञानिकों की रिपोर्ट ने इन एनर्जी ड्रिंक्स के सेवन पर सवालिया निशान लगा दिया है.
USAF Medical Centre के वैज्ञानिकों ने 2000 लोगों पर रिसर्च करके पाया कि इसके दो गिलास पीने से दिल की धड़कने अनियंत्रित हो जाती हैं, जिससे हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ जाता है और अचानक मौत की संभावना भी बन जाती है.
वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ कार्डियोलॉजी में भी छापा गया है. इस रिसर्च के लिए वैज्ञानिकों ने 16 से 50 साल के लोगों को चुना. एनर्जी ड्रिंक्स दे कर वैज्ञानिकों ने इनके दिल की धड़कनों को चेक किया, जिसमें उन्होंने पाया कि ब्लड प्रेशर काफ़ी ज़्यादा तेज हो गया है.
इस रिसर्च पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी के कैलिफ़ोर्निया के प्रोफ़ेसर Christopher Semsarian का कहना है कि ‘ये आंकड़े काफ़ी चिंताजनक है, क्योंकि आबादी का बड़ा हिस्सा इन हेल्थ ड्रिंक्स का जम कर इस्तेमाल करता है, जिनमें अधिकतर युवा शामिल हैं.’