ताइवान के Taipei में Hot-Pot नाम का एक रेस्टोरेंट है, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस रेस्टोरेंट की ख़ासियत ये है कि यहां खाना आम वेटर नहीं, बल्कि बिकनी पहनी लड़कियां सर्व करती हैं.

इसके मालिकों को लगा था कि उन्हें ख़ास मार्केटिंग की ज़रूरत है, ताकि उनके कस्टमर्स की तादात में बढ़ोतरी हो. तभी उनके दिमाग़ में इस तरह का रेस्टोरेंट खोलने का आईडिया आया और उन्होंने पांच मॉडल्स को इस काम के लिए रख लिया. अब ये लड़कियां बिकनी पहन कर लोगों को खाना सर्व करती हैं.

रेस्टोरेंट के मालिकों ने जितना सोचा था, ये रणनीति उससे कहीं अधिक कारगर साबित हुई. आज सोशल मीडिया पर हर तरफ़ इस रेस्टोरेंट के चर्चे हो रहे हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन इससे ज़्यादा खुश नज़र नहीं आ रहा.

प्रशासन का कहना है कि इस रेस्टोरेंट ने चीन की संस्कृति को ग़लत तरह से पेश किया है, जो कि निंदनीय है.

ये पहला रेस्टोरेंट है, जो अपने खाने की वजह से नहीं, बल्कि Waitresses की वजह से फ़ेमस हो गया. 

Source: Mid-day