मतलब की इस दुनिया में आज शायद ही कोई ऐसा शख़्स होगा, जो बिना किसी मतलब के किसी की मदद को तैयार रहता हो. हालांकि, बीच-बीच में कोई एक Celeb सामने आ कर गरीबों के आंसू पोंछने की कोशिश ज़रूर करता है, पर सोशल मीडिया की ख़बरों को देख कर उसकी ये कोशिश भी पब्लिसिटी का जरिया भर नज़र आती है.
इन सब के बीच एक ऐसे रिटायर क्लर्क हैं, जिन्होंने अपने भविष्य की परवाह न करते हुए नेशनल डिफेंस फण्ड में 1 करोड़ रुपये दान किये. ख़बरों के मुताबिक, गुजरात के भावनगर के रहने वाले 84 वर्षीय जनार्दन भट्ट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के वक़्त उन्होंने अपनी जमा पूंजी में अच्छे-खासे पैसे जोड़ लिए थे, जिसे उन्होंने हाल ही में आतंक से लड़ने वाले सैनिकों के परिवार वालों के लिए दान कर दिया.
मीडिया से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि उनकी कोई संतान नहीं है, पर युद्ध में लड़ने वाले सिपाहियों के बच्चे होते हैं. इसलिए ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके बारे में कुछ सोचें, जो देश के लिए अपना सब कुछ छोड़ देते हैं.