आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में सड़क पर कूड़ा डालने वालों को सही सबक सिखाया जा रहा है. दरअसल, नगरपालिका ने शहर में गंदगी फ़ैलाने वालों को ‘रिर्टन गिफ़्ट’ देने का निर्णय लिया है. ‘रिर्टन गिफ़्ट’ के तौर पर नगरपालिका के अधिकारी लोगों के घर कूड़े का बैग भिजवा रहे हैं.

newindianexpress

रिपोर्ट के अनुसार, शहर में बहुत से ऐसे घर हैं, जो नगरपालिका कर्मचारियों को कूड़ा नहीं देते. इसके बाद उसी कचरे को सड़क पर फेंक देते हैं. इस बारे में नगरपालिका आयुक्त स्वप्निल दिनाकर पुंडकर का कहना है कि सड़क पर फेंके गये कूड़े से लोगों का ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया दिखता है. ऐसे लोगों के लिये कूड़ा जमा करके उनके घर होम डिलीवरी करने की नीति बनाई गई है.

पुंडकर का कहना है कि कई जागरुकता अभियान के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. इसलिये उन्हें ये तरीक़ा अपनाना पड़ा. सही बात है जब कोई बात, बात से न बने, तो एक्शन लेना ही पड़ता है. हम तो कहते हैं कि ये नियम बाक़ी शहरों को भी अपनाना चाहिये.