मुम्बई हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को बेल दे दी है. लगभग 1 महीने जेल में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को बेल मिली है. 

Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस सारंग.वी.कोतवाल ने मंगलवार को रिया की ज़मानत के ऑर्डर दिए. रिया के भाई, शौविक की बेल याचिका ख़ारिज कर दिया गया है.  

India Today

सुशांत सिंह राजपूत के यहां काम करने वाले दिपेश सावंत और सैम्युल मिरांडा को भी बेल मिल गई है.

नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने रिया और शौविक को ड्रग्स केस से जुड़े होने के लिए गिरफ़्तार किया था.   

बीते 7 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को कस्टडी में लिया गया था. एनसीबी ने रिया को सुशांत के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था.  

एनसीबी का आरोप है कि रिया ड्रग सिन्डिकेट की एक्टिव मेम्बर हैं और सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतज़ाम करती थीं. 

NDTV

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रिया ने अपनी बेल याचिका में कहा था कि उन्हें और उनके भाई को निशाना बनाया जा रहा है. रिया का ये भी कहना था कि सुशांत को उन्होंने ड्रग्स की आदत छुड़वाने की कोशिश की थी. रिया का ये भी कहना था कि ड्रग्स की मात्रा के हिसाब से उनके साथ बेहद सख़्ती से पेश आया जा रहा है.  


सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच सीबीआई कर रही है.