कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के ज़रिए दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित ‘बाबा का ढाबा’ की कहानी लोगों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद ढाबे पर ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिली. तब से, देशभर में लोग सड़क किनारे खाना या सामान बेचने वाले विक्रेताओं की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ताकि बाब का ढाबा की तरह hi लोग इनकी मदद के लिए भी आगे आएं. 

इसी क्रम में 10 अक्टूबर को जस ओबेरॉय द्वारा एक ट्वीट शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने अमृतसर के ऐसे व्यक्ति की तस्वीर साझा की जो शारीरिक कमी के कारण अमृतसर के सेलिब्रेशन मॉल के बाहर अगरबत्तियां बेचता है. कैप्शन में लिखा, 

ये शख़्स Cerebral Palsy से प्रभावित है और आजीविका चलाने के लिए अगरबत्ती बेचता है. अगर आप आस-पास रहते हैं, तो कृपया इससे अगरबत्ती ख़रीदने की आदत डालें, धन्यवाद!

जस के इस ट्वीट को री-पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा,

“Ambarsar! अब आपकी बारी है, साथ आओ! 

ऐसे नेक काम के लिए ट्विटर यूज़र कहां पीछे रहते हैं, इन्होंने फटाफट इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.