लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पटना और उसके आस-पास के इलाकों में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 48 घंटो में पटना, भागलपुर और कैमूर समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई, जिससे शहर पूरी तरह से ठप्प पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर #PatnaFloods और #BiharFloods ट्रेंड कर रहा है. ख़राब ड्रेनेज सिस्टम और व्यवस्था के लिए लोग सराकर और नगर निगम के ऊपर भड़ास निकाल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ह्रदय विदारक एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें एक रिक्शाचालक सीने तक पानी में डूब हुआ और रोते हुए अपना रिक्शा खींच रहा है. पानी की वजह से वो अपने रिक्शे को खींच नहीं पा रहा है. बालकनी में से उसे दो लोग उसे रिक्शा किनारे छोड़ देने के लिए कहते हैं और वो आश्वासन देते हैं कि वो उसके रिक्शे की रखवाली करेंगे. फिर भी वो रोता हुआ रिक्शा खींचता जाता है.
Location: Rajendra Nagar, Patna, Bihar
— Sana Khan (@Sanakhan_m) September 29, 2019
Man refuses 2let go of his bread and butter, his rickshaw. Cries, while trying to push it through deep water logged lane. NDRF teams r in Patna, CM is taking stock. But no 1 to hear his painful cry. This is wht total helplessness luks like. pic.twitter.com/CP2kLqPg1U
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों से शेयर किया, जानकारी के मुताबिक़ यह घटना राजधानी पटना की है. कुछ लोगों ने आपदा प्रबंधन के टीम को टैग कर रिक्शावाले की मदद करने की अपील की.