जी हां… जमाना बदल रहा है. फ़ोन स्मार्ट होते जा रहे हैं. आज आप अपने साथ ग़र अपना स्मार्टफ़ोन लेकर चलते हैं, तो दुनिया की पूरी जानकारी आपके पास उपलब्ध है. कई तरह की एप्लीकेश्न्स ने कई तरह की सुविधाएं दी हैं. घर बैठे सब कुछ पाया जा सकता है. अब फ़ोन के सहारे ही आप अपना सूटकेस लेकर चल सकते हैं. आगे जानकारी विस्तार से हासिल करें.

फ़ोन के सहारे चलेगा सूटकेस

इस सूटकेस का नाम Nua Robotics है. इसके आ जाने से अब आपको ज़्यादा वज़न उठाकर चलना नहीं होगा क्योंकि ये आपका पीछा करते-करते स्वयं आपके साथ चलेगा.

कोई नहीं कर सकता इसे चोरी

अगर ये आंखों से ओझल हो जाये तो इसके सेंसर्स उस शख़्स को अगाह कर देंगे जिससे ये कनेक्टेड है.

 

गति पर नियंत्रण

स्मार्टफ़ोन के माध्यम से कनेक्टेड इस सूटकेस की स्पीड को भी नियंत्रित किया जा सकता है. इसको तेज़ और धीमी गति पर आसानी से चलाया जा सकता है.

गौर करें कि ये सूटकेस वॉटरप्रूफ भी है. पर ध्यान रहे, इसके लिए आपको अपना स्मार्टफ़ोन ज़रूर संभाल कर रखना होगा, अन्यथा ये सूटकेस आपकी पहुंच से दूर आसानी से जा सकता है. अन्य जानकारी हासिल करने के लिए ये वीडियो देखिए.

 Feature Image Source: telegraph