दुनियाभर के देश अंतरिक्ष के रहस्यों का पता लगाने के लिए अपने-अपने मिशन भेजते रहते हैं. हमने भी कई बार ज़मीन से स्पेस में जाते हुए रॉकेट्स को देखा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये रॉकेट लॉन्च स्पेस से कैसा दिखाई पड़ता होगा?

दरअसल, @ValaAfshar नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रॉकेट लॉन्च स्पेस से कैसा नज़र आता है.

Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी प्रोग्रेस MS-10 कार्गो अंतरिक्ष यान (एक रूसी सोयुज रॉकेट) का प्रक्षेपण 16 नवंबर को हुआ था. टाइमलैप्स को ईएसए अंतरिक्ष यात्री Alexander Gerst द्वारा कैप्चर कर लिया गया था, जो लगभग 250 मील ऊपर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सवार थे.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अब तक इस पर 5.39 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं, 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ को ये रियल नहीं लग रहा है. ट्विटर पर लोग कुछ यूं रिएक्टर कर रहे हैं.