कोविड-19 के चलते इस बार IPL का आयोजन भारत में न होकर यूएई में हो रहा है. 19 सिंतबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महासंग्राम सभी टीम्स एक दूसरे से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक ख़ास अंदाज़ में कोरोना महामारी से लड़ते हुए शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट देगी.

RCB की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. इन पर लिखा होगा ‘My Covid Heroes’. टीम ऐसा कोरोना नायकों के सम्मान में करने जा रही है. ये जर्सी सभी प्लेयर्स प्रैक्टिस और मैच के दौरान पहनेंगे.
एक वेब कॉन्फ़्रेंस में RCB के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला, विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल और पार्थिव पटेल ने हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने 3 कोरोना हीरोज़ (सिमरनजीत सिंह, हितिका शाह और जीशान जावेद) को सम्मानित भी किया.
RCB की टीम GiveIndia Foundation को भी इसके ज़रिये सपोर्ट करने जा रही है. वो आरसीबी के पहले मैच खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सियों को बाद में नीलाम कर इससे मिलने वाली राशी को संस्था को दान करेगी.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.