डोली उठने का चलन पुराना हो गया. अब लोग विदाई कार या फिर हेलीकॉप्टर से करते हैं. हेलीकॉप्टर से भव्य विदाई कराना अमीर लोगों का शौक है, लेकिन राजस्थान के एक मिडल क्लास फ़ैमिली ने अपनी बहुओं की विदाई हेलीकॉप्टर में करवाई. इसकी भी एक स्पेशल वजह है.

दरअसल, राजस्थान के ज़िले कोटा में देवली अरब के रहने वाले अशोक मालव के दो बेटों की शादी थी. देव दीपावली के दिन हुई इस शादी के दौरान बहुएं पहले हेलीकॉप्टर से मैरिज हॉल आईं,उसके बाद अपने ससुराल भी हेलीकॉप्टर में बेकार ही आईं.

इसके पीछे की ख़ास वजह अशोक मालव की 100 वर्षीय मां तमन्ना मालव हैं. असल में वो चाहती थीं कि उनके पोतों की बहुएं हेलीकॉप्टर में विदा होकर घर आएं. इसलिए दादी की इच्छा पूरी करने के लिए दोनों पोते मिलकर जयपुर से किराए के हेलीकॉप्टर से बहुओं को घर लेकर आए.

अशोक मालव के बड़े पोते पंकज की शादी कोमल से और छोटे पोते ललित की शादी रश्मिता से हुई. पंकज सीए की पढ़ाई कर रहे हैं जबकि ललित खेती की देख-रेख करते हैं. इनकी दादी क़रीब 100 साल की हैं.