मथुरा से एक दिल छू लेने वाली ख़बर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक RPF जवान की सतर्कता और बहादुरी ने एक मासूम ज़िंदगी बचा ली. बहादुर सिपाही की ये बहादुरी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

indiarailinfo

बताया जा रहा है कि घटना बीते गुरुवार मथुरा जक्शन के प्लेटफ़ार्म नबंर 2 की है. शाम को क़रीब 7 बजे होंगे. एक यात्री दिल्ली जाने वाली झेलम एक्सप्रेस पर बैठने जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन ने अपनी रफ़्तार पकड़ी और यात्री अचानक से नीचे गिर गया. कोई बड़ी दुर्घटना घटती इससे पहले स्टेशन पर तैनात RPF के जवान सतीश कुमार ने यात्री को देख लिया.  

amarujala

इसके बाद सतीश कुमार बिना देरी किये हुआ भाग कर यात्री के पास गये और उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. यही नहीं, उन्होंने उस पैसेंजर को सुरक्षित तरीक़े से ट्रेन में बिठाकर दिल्ली के लिये रवाना भी किया.

इस मामले में RPF के उप निरीक्षक राजीव मीना का कहना है कि, सतीश कुमार की वजह से यात्री की ज़िंदगी बच गई. अगर जवान नहीं देखता या फिर ट्रेन के पास पहुंचने में थोड़ी भी देरी होती, तो शायद आज वो इंसान ज़िंदगी से हाथ धो बैठता.