बीते कुछ सालों में देश का रेल मंत्रालय सोशल मीडिया सेवी बन गया है. हम ऐसे ही ये बात नहीं कह रहे हैं, बल्कि अगर आपने गौर किया हो तो अक्सर ऐसी खबरे आती हैं कि ट्रेन में किसी ज़रूरतमंद की मदद के लिए कुछ ही समय में चिकित्सा की व्यवस्था हो गई, तो कभी किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं रेल विभाग में हो रहे घोटालों को भी काफी हद तक ख़त्म किया गया है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि देश का रेल मंत्रालय काफी हद तक चुस्त और दुरुस्त हो गया है.
हाल ही में रेल मंत्रालय की सजगता का एक और मामला सामने आया. दरअसल, उत्तरप्रदेश के मुग़लसराय स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12357 की रुटीन चेकिंग के दौरान Railway Protection Force (RPF) को एक 12 साल की लड़की मिली, जो अकेले सफर कर रही थी. इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं थी कि जब लड़की से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वो मानव तस्करी का शिकार है.
आइये अब आपको बताते हैं कि इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने क्या ट्वीट किया:
21 फरवरी, 2017 को करीब 9 बजकर 48 मिनट पर ट्रेन नंबर, RFP/Mughalserai/ECR की चेकिंग के दौरान RPF को एक 12 साल की लड़की दिखी, जो काफी घबराई हुई थी और संदिग्ध हालात में यात्रा कर रही थी. पूछने पर उसने बताया कि वो कुंद्रा में स्थित अपने स्कूल से एक व्यक्ति के साथ भाग कर आयी थी. उस व्यक्ति ने उससे एक बेहतर ज़िन्दगी देने का वादा कर पानी बातों में फंसाया था, लेकिन अब वो आदमी कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, इसलिए वो परेशान है. RPF ने उस लड़की को अपने साथ ले लिए और फिर उसे उसके माता-पिता को इस बात की सूचना दी. फिर पूरी जांच-पड़ताल के बाद उस लड़की को उसके पेरेंट्स को सौंप दिया गया.
ये रहा ओरिजिनल ट्वीट:
During checking Train12357,RPF Mughalsarai found 12Yr Girl travelling intrain alone & saved from trafficking:keep informing @RailMinIndia pic.twitter.com/8QuKpuC7ek
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) 24 February 2017
इस तरह की सतर्कता दिखाने और शीघ्र कार्रवाई करने की वजह से ट्रेन के अधिकारियों ट्विटर पर बहुत वाहवाही हुई है:
ये वास्तव में एक सराहनीय कदम है.
@RailMinIndia good job keep monitoring train specially child traveling with suspicious people
— Shambhu Kumar (@rishi280814) 24 February 2017
प्रभावशाली सतर्कता
@RailMinIndia thanks to the RPF team good job sir
— Sanjay Priye (@priye_s) 24 February 2017
सुरेश प्रभु द्वारा हर चीज़ का बखूबी नेतृत्व किया गया है.
@RailMinIndia @sureshpprabhu Sir well done, one of the reason BJP doing well in elections is good work done by Railways under ur leadership.
— yelvee (@yelvee) 24 February 2017
हमारी ट्रेन यात्राओं को बहुत सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद.
@RailMinIndia @PIB_India that’s really great. Well done
— Dev Chatterjee (@ParagonWorli18) 24 February 2017
बहुत खूब!
@RailMinIndia @PIB_India and this didn’t make the news
— Joel Davis (@joeldvs777) 24 February 2017
मानव तस्करी हमारे देश में एक गंभीर समस्या है, और जो काफी समय से देश में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में लगभग 27 लाख बड़े और करीब 13 लाख बच्चे मानव तस्करी का शिकार हुए हैं. निरंतर सतर्कता और शीघ्र कार्रवाई ही एक रास्ता है, जो इन आंकड़ों को कम करने में मददगार साबित हो सकती है और इस समस्या को जड़ से ख़त्म कर सकती है. जैसा कि रेल मंत्रालय ने कहा है कि अगर ज़रा सा भी संदेह हो, तो तुरंत सुचना दें.
तो एक अच्छे और सजग नागरिक की तरह आपका और हमारा भी फर्ज़ है कि हम भी अपनी आंख और कान खुले रखें और कुछ गलत होने से पहले ही पुलिस और सरकार को होशियार करें.