Rs 2000 Note Has Been Withdrawn Twitter Reactions: 2000 रुपये का नोट भी बंद हो गया है. कल यानी 19 मई को RBI ने 2000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया है और साथ ही सभी भारतीयों को 30 सितंबर से पहले नोट की बदली करवा कर 500, 100, 50,20 और 10 के नोट में बदलवाने को कह दिया है. ऐसा ही कुछ नवंबर 2016 में भी देखने को मिला था. जहां 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था. बता दें कि ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे मीम्स की बाढ़ आ गई है.

चलिए बताते हैं लोगों का इस नोटबंदी पर क्या कहना है-

ये भी पढ़ें: आज ही के दिन नोटबंदी ने दिया था इस ‘मीम पुरुष’ को जन्म, लोगों को दिया था स्वर्णिम वाक्य

2000 रुपये नोटबंदी पर लोगों के रिएक्शंस (Funny Twitter Reactions On Rs 2000)

https://www.instagram.com/p/CsbjX8GrKPH/

https://twitter.com/Memelover246/status/1659594859353882624?s=20

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के 3 साल: इन 20 मुख़्य बिंदुओं की जुबानी, जानें नोटबंदी के शुरुआत और अंत की पूरी कहानी

बता दें कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 रुपयों का नोट बंद करके 2000 रुपये का नया नोट शुरू किया था. लेकिन मात्र 7 साल के भीतर ही एक बार फिर से RBI (Reserve Bank Of India) ने नोटबंदी करके लोगों असमंजस में डाल दिया है.

जहां कुछ लोग इस बात की ख़ुशी मना रहे हैं और कह रहे हैं ‘हमारे पास तो 2000 का नोट है ही नहीं’ और कुछ लोग इस ख़बर से परेशान हैं.

इस नोटबंदी को लेकर आपके क्या ख़्याल हैं, हमें कमेंट में लिखकर ज़रूर बताइएगा.