नोटबंदी को आज पूरे 3 साल हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे नोटबंदी की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने रात 12 बजे के बाद 1000 और 500 रुपये के नोटों को बैन करने का ऐलान किया था. उस समय देशभर में खलबली मच गई थी. सुबह से ही ATM के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें शुरू हो गयी थी.
कालेधन और जमाखोरी के विरोध में लिए गए इस फ़ैसले के कारण आम जनता को काफ़ी परेशानियां झेलनी पड़ी. क़रीब 3 महीनों तक लोगों को दिन भर पैसों के लिए ATM के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ा. देशभर में जमाखोरी के ख़िलाफ़ छापेमारियां चलती रही.
तो चलिए क्यों न आज नोटबंदी के 3 साल के इस खट्टे-मीठे सफ़र पर भी एक नज़र मार लेते हैं-
नोटबंदी के 3 साल हुए पूरे. कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरी.