उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की मुस्लिम इकाई, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रमज़ान के महीने में रोज़ा खुलवाने के लिए गाय का दूध देगी.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन के उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के सह-संयोजक, महिराज धवज सिंह ने कहा कि ये इफ़्तार अपने आप में अनोखा होगा. ऐसा पहली बार होगा जब मुसलमान दूध पी कर अपना रोज़ा खोलेंगे.

इफ़्तार के लिए गाय के दूध के अलावा दूध से बनी कई सामग्रियां भी उपलब्ध होंगी. इस आयोजन के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा ‘गौ-रक्षा’ के संदेश का भी प्रसार किया जाएगा. राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और पशुओं की भलाई के लिए दुआ भी मांगी जाएगी.

मुस्लिम संगठन, पाशमंदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम रैनी ने कहा कि ‘संघ की ये पहल स्वागत योग्य है. हमें इससे कोई परेशानी नहीं है, इससे दोनों समुदायों के बीच भाईचारा बढ़ेगा.