एक रूसी महिला ने छठी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला वृंदावन में रह रही थी.
Tatyana Hmelovskaya वृंदावन धाम अपार्टमेंट में रह रही थीं. इस अपार्टमेंट को रशियन बिल्डिंग भी कहा जाता है. पुलिस ने जानकारी दी कि Hmelovskaya पिछले साल फ़रवरी महीने से इस बिल्डिंग में रह रही थीं.

एसपी सिटी, एम.पी.सिंह ने The Times of India से बातचीत में बताया कि महिला अपने फ़्लैट में अकेले रह रही थी. Rostov City की ये महिला टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आई थी.

रशियन बिल्डिंग में ही रहने वाली Hmelovskaya की एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि Hmelovskaya कृष्णा से मिलना चाहती थी और वो यही बात दोहराया करती. महिला के दोस्तों का ये भी कहना है कि मृतका बीते कुछ दिनों से परेशान थी.
पुलिस ने पोस्ट-मोरटम के लिए शरीर को भेज दिया है और रूसी एम्बेसी को भी सूचित कर दिया है. मामले की छान-बीन चल रही है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़