मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. वो अकसर लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है, जिसमें वो एक Traffic Signal पर कार में बैठे हुए बाइकरों को हेल्मट पहन कर बाइक चलाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हैदराबाद में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से लौट रहे सचिन जब Traffic Signal से गुज़र रहे थे, तो उन्होंने कुछ बाइक वालों को बिना हेल्मट के ड्राइव करते हुए देखा. इस पर सचिन ने अपनी कार को रोक कर लोगों से अपील की कि वो बाइक चलाते वक्त हेल्मट ज़रूर पहनें.
इसके साथ ही सचिन ने लोगों से वादा करने को कहा कि वो हमेशा हेल्मट पहन कर ही बाइक चलाएंगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़