भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं. साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो स्पाइसजेट की दिल्ली-भोपाल फ़्लाइट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला व एक शख़्स साध्वी प्रज्ञा को खरी खोटी सुनाते हुए दिख रहे हैं. गुस्से में दिख रहा एक शख़्स साध्वी प्रज्ञा को याद दिला रहा है कि आप एक जन प्रतिनिधि हैं और आपकी वजह से फ़्लाइट लेट हो रही है.
Passengers on Spicejet flight tell BJP MP Pragya Thakur not to cause trouble and not hold the plane at Ransom. pic.twitter.com/4VAVqRRyDt
— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) December 22, 2019
इस पर साध्वी प्रज्ञा कहती हैं मुझे बेहद ज़रूरी काम है इसलिए मज़बूरन इस फ़्लाइट से सफ़र करना पड़ रहा है. वरना मैं भी फ़र्स्ट क्लास में सफ़र कर सकती थी. इस पर ये शख़्स कहता है आपको फ़र्स्ट क्लास में सफ़र करने का अधिकार नहीं है. आपको कम से कम इतनी नैतिकता तो दिखानी चाहिए कि आपकी वजह से अन्य यात्रियों को दिक्कत ना हो. आप नेता हैं, आपको शर्म आनी चाहिए कि आपके कारण 50 लोगों को दिक्कत हो रही है’.
This wins the Internet:pic.twitter.com/4KFpDpbJYM
— santhoshd (@santhoshd) December 22, 2019
इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ‘शर्म’ शब्द पर भड़क जाती हैं और इस पर आपत्ति जताते हुए कहती हैं कि ‘आप अपनी ज़ुबान पर लगाम दो. इस पर शख़्स जवाब देता है मेरी जुबान बिल्कुल सही है. मैं आपसे प्यार और इज़्ज़त से कह रहा हूं. ‘शर्म’ कोई अपमानजनक शब्द नहीं है’.
जानकारी दे दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शनिवार शाम स्पाइस जेट की फ़्लाइट से दिल्ली से भोपाल जा रहीं थीं. इस दौरान उनका सीट को लेकर क्रू मेंबर्स के साथ विवाद हो गया था.

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आरोप है कि उन्हें जो सीट अलॉट हुई थी, स्पाइसजेट ने बिना किसी पूर्व जानकारी के आख़िरी वक्त पर उसमें बदलाव कर दिया. वो व्हीलचेयर से यात्रा करती हैं बावजूद इसके उन्हें सीट नहीं दी जा रही थी.
इस पर स्पाइस जेट ने सफ़ाई देते हुए कहा कि विमान की पहली पंक्ति आपातकालीन सीट होती हैं ऐसे में, इसे व्हीलचेयर यात्रियों को आवंटित नहीं की जाती है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं क्रू मेंबर्स को इस बात की जानकारी नहीं थी. इस दौरान क्रू मेम्बर्स ने सांसद प्रज्ञा को सुरक्षा कारणों के चलते गैर आपातकालीन पंक्ति में सीट बदलने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया.