वोट मांगने के लिए नेता चूल्हे की रोटियां खाते हैं 

India Today

ट्रैक्टर पर चढ़ जाते हैं 

India Today

और भी कई हथकंडे अपनाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से लोक सभा सांसद ने उन्नाव वासियों से वोट मांगने के लिए अलग ही तरीका अपनाया.


ABP की ख़बर के मुताबिक, साक्षी महाराज ने वोटर्स से कहा,  

एक संयासी आपके दरवाज़े पर आया है और एक संयासी जब किसी के दरवाज़े पर आता है, भिक्षा मांगता है… याचना करता है. अगर उसकी बात नहीं मानी जाती है, तो जानते हैं वो संयासी गृहस्थी के पुण्य ले जाता है और अपने पाप देकर चला जाता है. शास्त्र में लिखा है.

-साक्षी महाराज

साक्षी महाराज पहले भी अलग-अलग मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं पर इस बार उन्होंने मतदाताओं को अपना निशाना बनाया.  

साक्षी महाराज की बात पर लोगों की प्रतिक्रिया: 

एक अन्य रैली में मेनका गांधी ने मुस्लिम वोटर्स को एक तरह से धमकी दे डाली. मेनका ने कहा, 

मैं जीत रही हूं… लोगों की मदद, लोगों के प्यार से लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी, तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने दूं, क्या फ़र्क पड़ता है. आख़िर नौकरी एक सौदेबाज़ी भी तो होती है…

-मेनका गांधी

अब समझ नहीं आ रहा कि आख़िर ये वोट मांग रहे हैं या वोटर्स को डरा रहे हैं. आप ही निर्णय करिए.