वोट मांगने के लिए नेता चूल्हे की रोटियां खाते हैं

ट्रैक्टर पर चढ़ जाते हैं

और भी कई हथकंडे अपनाते हैं. भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से लोक सभा सांसद ने उन्नाव वासियों से वोट मांगने के लिए अलग ही तरीका अपनाया.
एक संयासी आपके दरवाज़े पर आया है और एक संयासी जब किसी के दरवाज़े पर आता है, भिक्षा मांगता है… याचना करता है. अगर उसकी बात नहीं मानी जाती है, तो जानते हैं वो संयासी गृहस्थी के पुण्य ले जाता है और अपने पाप देकर चला जाता है. शास्त्र में लिखा है.
-साक्षी महाराज
साक्षी महाराज पहले भी अलग-अलग मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं पर इस बार उन्होंने मतदाताओं को अपना निशाना बनाया.
साक्षी महाराज की बात पर लोगों की प्रतिक्रिया:
🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Maharaj ki Phat Gayi
— #NyayForIndia Bhaskar ✋ (@Externall_Force) April 12, 2019
lske jaise log to kalank hain Sant jano ke naam par , Hindu Dharm ke naam par
— NyayforIndia#Pradeep Gupta (@68pradeepgupta) April 12, 2019
Raajneeti mein padhe likhe logo ki jarurat hai aise unpadh rahenge to desh ka vikas nahi satyanash hoga
— Yash (@YashkhanYash) April 12, 2019
You calling yourself a monk, is a curse in itself.
— Raghvendra Sharma (@raghven_ace) April 12, 2019
गांजा पाइक आया है यार ज्यादा सीरियस मत लो इसको ।
— GidhhRaj Of Fekoslovakia (@gidhhraj) April 12, 2019
Hahahaha! मैं डर गया महाराज।🤣
— Devarshi (@devarshing) April 12, 2019
एक अन्य रैली में मेनका गांधी ने मुस्लिम वोटर्स को एक तरह से धमकी दे डाली. मेनका ने कहा,
मैं जीत रही हूं… लोगों की मदद, लोगों के प्यार से लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी, तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए फिर मैं सोचती हूं कि नहीं रहने दूं, क्या फ़र्क पड़ता है. आख़िर नौकरी एक सौदेबाज़ी भी तो होती है…
-मेनका गांधी
Union Minister #Maneka Gandhi on camera says:
— TAMANNA PANKAJ (@TamannaPankaj) April 12, 2019
“I am going to win for sure. If Muslims won’t vote for me and then come to ask for work, I will have to think, what’s the use of giving them jobs.” pic.twitter.com/bkVwyfJ2ng
अब समझ नहीं आ रहा कि आख़िर ये वोट मांग रहे हैं या वोटर्स को डरा रहे हैं. आप ही निर्णय करिए.