मैट पर दुनिया भर के पहलवानों को चित्त करके हिंदुस्तान के लिए ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले साल ओलंपिक में मेडल जीतने के साथ ही साक्षी से शादी के लिए सवाल किये जा रहे थे, जिसका फ़ैसला उन्होंने अपने घरवालों पर छोड़ा था.

इसके दो महीने बाद ही साक्षी की सगाई अक्टूबर में इंटरनेशनल रेसलर सत्यव्रत कादियान से हो गई थी.

हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत के अगले दिन ही 2 अप्रैल को साक्षी, सत्यव्रत के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गईं.

शादी के लिए रोहतक के बोहर गांव के नांदल भवन को चुना गया, जहां बीते शुक्रवार मेहंदी की रस्मअदायगी की गई और शनिवार को अन्य समारोहों का आयोजन किया गया.

सत्यव्रत भी 2010 के यूथ ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज़ और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

साक्षी की शादी की ख़बर के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया, जिसमें साइना नेहवाल से लेकर विरेंदर सहवाग भी शामिल थे.
