बालों में बड़ा सा गुलाब और चेहरे पर शालीनता और गंभीरता का मिश्रण. दूरदर्शन पर ‘आज के समाचार इस प्रकार हैं’ बोलने वाली सलमा सुल्तान याद हैं? 

ANI

उस दौर के बड़ों को क्या बच्चों को भी सलमा याद होंगी. ANI की एक ख़बर के अनुसार सलमा सुल्तान ने बीते रविवार को एक इवेंट में रैम्प वॉक किया. 

अपनी आवाज़ और ख़बर पढ़ने के अंदाज़ के बाद अपनी रैम्प वॉक से भी दर्शकों को सलमा ने हैरान कर दिया. भूरे रंग की साड़ी और बालों में फूल उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. 

YouTube
बहुत ही ख़ुशी का मौक़ा है. इस इवेंट को सफ़ल बनाने के लिए काफ़ी लोग आगे आए हैं. मुझे नहीं लगता कि मिलेनियल्स को साड़ी पहनने में दिक्कत है, ये तो बस आत्मविश्वास की बात है. अगर आत्मविश्वास है तो आप कुछ भी पहन सकते हो. 

-सलमा सुल्तान

इवेंट के दौरान सलमा ने ‘साड़ी के फ़ॉल सा’ पर डांस भी किया.