एक वीडियो वायरल हुआ और न जाने कितने दिल धक्क से बैठ गए. वीडियो में सुपरस्टार सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ थे और उनकी शादी हो रही थी.
जिनको ख़ुशी हुई वो बधाईयां दे रहे थे, जिनका दिल टूटा था वो भी बधाई देने के अलावा क्या ही कर सकते थे.
लेकिन ये लोग सच्चाई से कोसों दूर खड़े थे. दरअसल इस वीडियो को फ़ैशन डिज़ाइनर Ashley Rebello ने डिज़ाइन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था.
ये वीडियो ‘भारत’ फ़िल्म के शूटिंग के समय लिया गया था. शादी के कपड़ों के Ashley Rebello ने Alvira Khan Agnitori के साथ मिल कर तैयार किया था. इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में इसी बात को रखी गई थी, लेकिन कुछ और समझ बैठे थे.
वायरल करने से पहले कुछ तो दिमाग़ लगाया करो, सबकुछ हमें ही बताना पड़ता है.