वक़्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है.
क्रिकेट के मैदान पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से फ़ील्डर्स को चारों तरफ़ दौड़ाने वाले श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी, सनथ जयसूर्या के लिए आज ख़ुद के पैरों पर चलना भी मुश्किल हो गया है. हाल ही में सामने आयी इस तस्वीर से मालूम होता है कि जयसूर्या को बैसाखियों का सहारा ले कर चलना पड़ रहा है.
48 वर्षीय जयसूर्या, घुटने में तकलीफ़ से पीड़ित हैं और सूत्रों के अनुसार, उनका इलाज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में होगा. ऑपरेशन के बाद, पूरी तरह ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लगने की आशंका जताई जा रही है. तब तक जयसूर्या डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहेंगे.
अपने शानदार क्रिकेट करियर में जयसूर्या ने टेस्ट मैचों में 6973 रन और वनडे में 13,000 से ज़्यादा रन बनाये हैं. साथ ही टेस्ट मैचों में 98 विकेट और वनडे में 323 विकेट भी उनके नाम हैं. विश्वभर में लाखों फैंस की तरह हम भी आशा और दुआ करते हैं कि ये ऑल-राउंडर जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर ज़िन्दगी की ख़ूबसूरती पारी जियें.