‘एशियन चैम्पियंस ट्रॉफ़ी’ हॉकी का संयुक्त ख़िताब जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से ख़ुशी की ख़बर आई है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर एक नए मेहमान ने दस्तक दी है. इस ख़बर का न सिर्फ़ भारतीय फ़ैंस, बल्कि पाकिस्तानी फ़ैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

timesofindia

फ़ाइनली वो वक़्त आ ही गया जब शादी के करीब 8 साल के लंबे इंतज़ार के बाद सानिया और शोएब के घर किलकारियां गूंजी हैं. आख़िरकार #BabyMirzaMalik ने इस दुनिया में क़दम रख ही लिया है. घर में नन्हे मेहमान के आने से शोएब बेहद ख़ुश हैं. उनकी ख़ुशी का अंदाज़ा आप उनके इस Tweet से लगा सकते हैं-

शोएब ने ट्वीट किया, ‘ये बताने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं: लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मज़बूती से खड़ी हैं. #अलहमदुल्लाह. आपकी दुवाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. हम बहुत शुक्रगुजार हैं.’ #BabyMirzaMalik

  1. सनिया मिर्ज़ा की बहन अनम ने लिखा – लड़का हुआ है अलहमदुल्लाह सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक #BabyMirzaMalik 30.10.2018

न सिर्फ़ शोएब और सानिया के फ़ैंस, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बच्चे के आने से बेहद खुश हैं. सानिया की दोस्त और बॉलीवुड डायरेक्टर फ़राह ख़ान ने अपने Instagram पेज पर एक फ़ोटो पोस्ट की जिसका कैप्शन था #BabyMirzaMalikIsHere

फ़राह ने साथ ही लिखा फ़ाइनली!! लंबे वक़्त बाद एक अच्छी ख़बर आई है. सानिया मिर्ज़ा, शोएब मलिक और दादी-नानी सभी को शुभकामनायें. ईश्वर हमारे बच्चे को आशीष दे.

वहीं ख़ुशी के इस मौक़े पर पाकिस्तानी क्रिकेटर और शोएब मलिक के दोस्त शाहिद अफ़रीदी ने बधाई देते हुए कहा, बहुत-बहुत मुबारक़ हो शोएब मालिक और सानिया मिर्ज़ा. अल्लाह आपको और आपके परिवार को ख़ुश और स्वस्थ रखे. आमीन…

#BabyMirzaMalik इस दुनिया में आने से पहले ही उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब उसके टेनिस स्टार या क्रिकेटर बनने पर बहस छिड़नी शुरू हो गई है. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि #BabyMirzaMalik भारत के नागरिक होंगे या पाकिस्तानी?